तुर्की देश के 60 से अधिक शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। हज़ारों लोग घायल हुए हैं। पुलिस विरोधियों के खिलाफ आंसूगैस, पानी की तेज़ बौछारों और रबड़ की बुलेट का इस्तेमाल कर रही है। इन विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत 28 मई को हुई जब पुलिस द्वारा उन प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई जो इस्तानबुल शहर के तकसिम गेघ्ी पार्क को खत्म किये जाने का शांतिप्रिय ढंग से विरोध कर रहे थे। ये प्रदर्शन शुरू तो हुए पार्क को खत्म करने के मुद्दे पर लेकिन अब इन्होंने प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगान के खिलाफ बड़े विरोध का रूप ले लिया है। पिछले लगभग दस साल से अर्दोगान की एके पार्टी सत्ता में है। तुर्की में मुसलमानों की संख्या ज्यादा है और ये अपने धर्मनिरपेक्ष परंपरा (राज्य का न धर्म है और न ही वह धर्म के नाम पर भेद भाव करता है) के लिए जाना जाता है। अर्दोगन पर आरोप है की वे देश का इस्लामीकरण कर रहे है और दकियानूसी सोच थोप रहे हैं। अर्दोगन का कहना है की विरोधीदल इन प्रदर्शनों को हवा दे रहे हंै। जबकि इन प्रदर्शनों में बहुत अलग अलग सोच के लोग शामिल हैं।
तुर्की में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पिछला लेख
बहादुर कुत्ते को मिला पुरस्कार
अगला लेख