तुरकी। 14 मई को तुरकी देश के सोमा शहर में एक कोयले खदान में अचानक एक विस्फोट हुआ। घटना में दो सौ लोगों के मरने की खबर आ चुकी है और कई लोग अब भी खदान में फंसे हैं।
सूत्रों के अनुसार बिजली के तार में गड़बड़ी के कारण विस्फोट हुआ था। विस्फोट के समय खदान में लगभग आठ सौ लोग थे। तुरकी के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जो लोग फंसे हैं वे धरती के दो किलोमीटर नीचे हैं। दो दिन बाद फंसे हुए लोगों के जि़ंदा रहने की उम्मीद कम हो गई थी हालांकि अब भी खदान में फंसे लोगों के लिए आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।
शोक में डूबे तुरकी के लोग प्रधानमंत्री एरदोगान से नाराज़ भी हैं क्योंकि तुरकी में ऐसी फैक्ट्रियों के मज़दूरों के लिए कोई सुरक्षा के प्रावधान नहीं हैं।
तुरकी में कोयले खदान में सैकड़ों फंसे
पिछला लेख