खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. कफील खान के भाई पर हुआ जानलेवा हमला

डॉ. कफील खान के भाई पर हुआ जानलेवा हमला

विकिपीडिया

बीआरडी ऑक्सिजन केस से चर्चा में आए डॉ. कफील खान के छोटे भाई कासिफ जमील पर 10 जून देर रात गोरखनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर जानलेवा हमला हुआ।

बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कासिफ पर कई राउंड फायर किए। इनमें से तीन गोलियां कासिफ को लगीं।

परिवार के सदस्यों के अनुसार, कासिफ निजी काम से वापस घर लौट रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते ही कोतवाली थाना क्षेत्र में पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। इसके बाद कई राउंड फायर किए। कासिफ को बदमाशों की तीन गोलियां लगीं।

बताया जा रहा है कि वह खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई।

परिवार ने उन्हें स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां हालात नाजुक बताई जा रही है।

डॉ. कफील खान और उनका परिवार लगातार प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाता रहा है। बीआरडी केस में जेल गए कफील ने जमानत पर बाहर आने के बाद भी अपने व परिवार पर खतरे की बात कही थी। बता दें कि गोराखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी से कई बच्चों के मरने के मामले में डॉ. कफील को दोषी मानकर जेल भेज दिया गया था। बाद में उनको हाई कोर्ट से जमानत मिल गई।