खबर लहरिया झाँसी ठंड में है पानी की इतनी किल्लत, तो गर्मी में क्या हाल होगा , झांसी के राजगढ गांव की कहानी

ठंड में है पानी की इतनी किल्लत, तो गर्मी में क्या हाल होगा , झांसी के राजगढ गांव की कहानी

जिला झांसी, गांव राजगढ़ के नगर निगम में एक ही हैन्डपम्प होने से लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें हैं लोगों ने कई बार नेता मंत्री से कहा है लेकिन लोग अभी भी पानी की समस्या से परेशान हैं
रानी देवी ने बताया कि हैन्डपम्प से थोड़ा थोड़ा पानी निकलता है जिससे पानी भरनें में बहुत देर लगती है नेता मंत्री कोई हैन्डपम्प नहीं बनवातें है हमारी समस्या पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है सुख देवी ने बताया कि इस हैन्डपम्प से कम पानी निकलता है इस कारण हम बहुत दूर से रात रात भर पानी भरतें हैं
सुमन और लक्ष्मी का कहना है कि पानी भरनें के लिए लाइन लगानी पड़ती हैं और लोगों की लड़ाई भी होती हैं इस बारें में प्रशासन से कई बार कहा हैं किन्तु प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता हैं
अधिशाषी अभियंता ए पी यादव का कहना है कि राजगढ़ एरिया में हैन्डपम्प सफल नहीं है पानी की टंकी के लिए टेंडर पास कराया जायेगा
रिपोर्टर-सफीना

Published on Nov 28, 2017