खबर लहरिया मनोरंजन ट्वेंटी ट्वेंटी का पागलपन

ट्वेंटी ट्वेंटी का पागलपन

03-04-14 Mano - Amit Mishraबंगलादेश। 21 मार्च 2014 से बांगलादेश में शुरू हुए ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम जीत पर जीत हासिल की आखिरी चरण में पहुंच गई है। 3 से 4 अप्रैल को सेमी फाइनल खेले गए। पहले सेमी फाइनल में श्रीलंका कर टीम ने वेस्ट इंडीज़ को और फिर दूसरे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। 6 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता में रोमांच और तेज़ रफ्तार खेल का मज़ा लोगों को उठाने को मिल रहा है। भारतीय टीम ने अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है। पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज़, बांगलादेश और औस्ट्रेलिया – चारों टीम से जीतकर भारत की टीम आगे बढ़ी है। सभी मैचों में बहुत समय बाद भारत के बल्लेबाज़ों से कहीं ज़्यादा योगदान गेंदबाज़ों का रहा है। खासकर अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन ने हर मैच में सामने वाली टीम के बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ाए।