जिला संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश। 26 मई की सुबह दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्स्प्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में अब तक अट्ठाइस लोगों के मरने की खबर है और सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
गोरखधाम एक्स्प्रेस कुछ ही घंटों में अपने आखिरी स्टेशन गोरखपुर पहुंचने वाली थी जब दुर्घटना हुई। अचानक पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को देख ड्राइवर ने ब्रेक लगाए पर तेज़ रफ्तार में होने के कारण गाड़ी समय पर रुक ना सकी और मालगाड़ी में जा भिड़ी। इसी के साथ गोरखधाम एक्स्प्रेस के छह डब्बे भी पटरी से उतर गए।
स्थानीय पुलिस अफसर ज़मीर अहमद ने बताया कि क्योंकि गांव दूर था इसलिए राहत कार्य पहुंचाने में काफी समय लगा। ज़्यादातर ट्रेन में सवार लोग गरीब मज़दूर थे जो हरियाणा राज्य में काम करके गोरखपुर घर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार, कई और यात्रियों के मरने की संभावना है क्योंकि अब भी डब्बों में लाशों की तलाश जारी है।
ट्रेन दुर्घटना में 28 मरे
पिछला लेख