163 साल बाद भारत में टेलीग्राम यानी तार बंद हो गया। 15 जून 2013 को भारतीय टेलीग्राम के दफ्तर का आखिरी दिन है। आज के ज़माने में जहां मोबाइल फोन हर किसी के पास है तार कोई नहीं भेज रहा। एक घ्माना था जब दस हज़ार से भी ज्यादा तार भेजे जाते थे लेकिन आज दो सौ पचास तार मुश्किल से एक दिन में भेजे जाते हैं। नया ज़माना आ गया और पुरानी तकनीक को हम सब अलविदा कर रहे हैं।
टेलीग्राम को किया अलविदा
पिछला लेख
दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला बीमार
अगला लेख