रियो ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल के लिए हुए महिला एकल मैच में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच हुए मैच ने एक नया इतिहास रच डाला।
बेंगलुरु की मीडिया रिसर्च में यह बात सामने आई कि सिंधु और मारिन के बीच हुए मैच को करीब छह करोड़ 65 लाख लोगों ने देखा। रिपोर्ट की माने तो इस मैच को देखने वालों की संख्या टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच को देखने वालों से ज्यादा थी। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच को करीब पांच करोड़ लोगों ने देखा था।