जरा कल्पना कीजिए अमिताभ बच्चन जैसा नायक, तिग्मांशु धुलिया जैसा खलनायक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसा एक और किरदार और उसमें के.के. मैनन जैसे कलाकार तड़का हो तो कैसा रहेगा? तो अब कल्पना की ज़रूरत नहीं है, 14 जुलाई से टी.वी में युद्ध नाम से धारावाहिक शुरू हो गया है। इसमें अमिताभ बच्चन एक जाने माने बिज़नेमैन की भूमिका में हैं। उनकी पत्नी की भूमिका में बालीवुड कलाकार सारिका हैं। इस धारावाहिक में ड्रामा है, भ्रष्टाचार है। संबंधों का उतार चढ़ाव है। चुनौतियां हैं। यानी सबकुछ है इसमें। और होगा भी क्यों नहीं। आखिर इसे बनाया है अनुराग कश्यप जैसे मंझे हुए डायरेक्टर ने।
टी.वी. धारावाहिक में अमिताभ बच्चन
अगला लेख