खबर लहरिया राजनीति झाड़ फूंक के नाम पर बलात्कार

झाड़ फूंक के नाम पर बलात्कार

22-08-13 Desh Videsh - Asaramदिल्ली। धर्म गुरू आसाराम बापू पर दिल्ली के कमला मार्केट थाने में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है।
आसाराम पर बलात्कार की धारा 376, छेड़खानी की धारा 354 और धमकी देने की धारा 509 के तहत रिपोर्ट लिखी गई है। लड़की आसाराम के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में रहती थी। लड़की ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने पर झाड़फूंक के नाम पर उसे जोधपुर वाले आश्रम में ले जाया गया। जहां पर एक धार्मिक क्रिया के नाम पर आसाराम ने उसका यौन शोषण किया। उसे इस बात को किसी को न बताने को कहा गया। अगर उसने ऐसा किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।