फसलों की सिंचाई के लिए भले ही सिंचाई विभाग नहरों में पानी छोड़ने का दावा कर रही हो लेकिन जिला झांसी के ब्लाक बड़ागांव, ग्राम पंचायत मवई में लगभग बारह सौ एकड़ जमीन में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। फसल की पैदावार को लेकर चिंतित किसानों ने 13 जनवरी को डीएम को ज्ञापन देकर नहर खोलनें की मांग की हैं। सुनवाई न होने पर किसानों ने अनशन की चेतावनी दी हैं।
सुरेश कुमार और कमल सिंह का कहना है कि नहर का पानी दबंग आड़ा लगाकर नदी में खोल देते हैं। जिससे हमारे खेतों तक पानी नहीं पहुंचता।पानी न मिलने से फसल सूख गई हैं। हमारे पूरे गांव को पानी नहीं मिल रहा है। सिंचाई विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है। प्रकाश का कहना है कि मेरी सात एकड़ जमीन है। खेत बो दिया है लेकिन अभी एक भी बार खेतों को पानी नहीं मिला हैं।सुरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि डीएम को दरखास दी है तो तुरंत पानी मिलने का आश्वासन दिया है। जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता संजय कुमार सिंह का कहना है कि लोगों के खेतों तक पानी पहुंच गया है। वहां जेई की ड्यूटी लगाई गई है।
रिपोर्टर- सफीना
Published on Jan 16, 2018