खबर लहरिया झाँसी झांसी जिले का कोटी गाँव, जहाँ के लोगों को नफरत हो रही है बिजली से

झांसी जिले का कोटी गाँव, जहाँ के लोगों को नफरत हो रही है बिजली से

जिला झांसी का कोटी गांव जहां लोगों के लिए बिजली का बिल मुसीबत बना है।यहां के लोगों के कहना है कि चार –पांच  साल पहले बिजली कनेक्शन हुआ था किन्तु विभाग की तरफ से कोई रीडिंग लेने और न बिल देने आते थे। अब इकठ्ठा पांच साल का बिल भेज दिया हैं। पन्द्रह से पच्चीस हजार तक लोगों के बिल आये हैं। जो गरीब लोग मजदूरी करते हैं इतना बिल कैसे भरेगें।यह हमारे पूरे गांव की समस्या है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता शिवेंद्र कुमार का कहना है कि लोग बिल लेकर आयें तो रीडिंग के हिसाब से सही कर दिया जायेगा।
बालाराम का कहना है कि विभाग वाले देख जायें हमारे घर में बल्ब बस जलता है कोई मशीन नहीं है। फिर भी इतना ज्यादा बिल क्यों भेजा है। हम इतना बिल नहीं भर पायेगें।सियाराम ने बताया कि बल्ब फ्यूज हो जायें तो खरीदने के लिए पैसा नहीं रहता तो इतना बिल कहां से भरेगें।निर्मल कुमार का कहना है कि विभाग वाले चाहे हमारी तार खींच लें जायें किन्तु हम इतना बिल नहीं भरेगें।
रिपोटर-सफीना  

Published on Dec 14, 2017