जिला झाँसी,ब्लाक बबीना,गांव गोपालपुर| यहां के लोग रात की नींद भूल गये हैं क्यों कि यहां पर लगे पांचो हैन्डपम्प बंद पड़े हैं और पानी बहुत दूर से लाना पड़ता है|तीन साल से सूखा पड़ने के कारण यहां पानी कि बहुत समस्या है|इसके लिए लोगों ने विभाग को दरखास दी है और पानी की टंकी की मांग कि है| जल निगम के अधिषाशी अभियंता ए.पी.यादव का कहना है कि यहां जितने गांव है वहां नलकूप और हैन्डपम्प सफल नहीं है|पानी की समस्या जल्द ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं|
किरण और ममता ने बताया कि हम रात-रात भर जाग कर दो किलोमीटर दूर से पानी भरते है क्यों कि हमारे गांव की सारे हैन्डपम्प बिगड़े पड़े है|भगवती और अविनाश प्रजापति का कहना है कि हमारे गांव में टंकी बन जाये तो पानी कि समस्या खत्म हो जायें|जानवर प्यास के मारे तड़पते रहते हैं|परन्तु उनको पानी नहीं मिलता है|
बाईलाइन- सफीना
15/09/2017 को प्रकाशित