सेंसर बोर्ड के साथ चली लंबी लड़ाई के बाद फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म की निर्देशिका अलंकृता श्रीवास्तव ने फिल्म के रिलीज होने के फैसले को एक जीत बतलाया है, और कहा है कि यह जीत उन तमाम महिलाओं की जीत है जिनके लिए यह फिल्म बनाई गई है। ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की रिलीज के बाद अलंकृता एक बार फिर महिला प्रधान फिल्मों पर काम कर करने की तैयारी में हैं।आपको बता दे कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था, वजह ये बतेत हुए कि फिल्म में नारीवादी मुद्दों को कुछ ज्यादा ही दर्शाया गया है! जिसके बाद अलंकृता ने इसे फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के पास ले गईं जहां से इस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ के तहत रिलीज़ के लिए मंजूरी मिली है।इस फिल्म की सराहना दुनिया भर के एक दर्जन से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी हुई है। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और पब्लिता बोरठाकुर अहम रोल में हैं।