जीएसटी काउंसिल के एक मंत्रिसमूह ने संयोजनात्मक सूची का चुनाव करने वाले रेस्टोरेंट पर जीएसटी की दर पांच प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने तथा एसी रेस्टोरेंट में खाने पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की है।
काउंसिल 10 नवंबर को गुवाहटी में होने वाली अहम बैठक में इस मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। इस मंत्रिसमूह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी शामिल हैं।
मंत्रिसमूह ने हालांकि रेस्टोरेंट पर जीएसटी की दर इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 12 प्रतिशत रखने की सिफारिश की है।
इस कदम से छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को राहत मिल सकती है।