जिला ललितपुर, ब्लाक मड़ावरा, गांव दिदोनिया में सड़क पर महिलाएं शौच करने जाती हैं। क्योंकि इस गांव में शौचालय आज तक नहीं बना है। प्रधान का कहना है कि मैने काम किया है, न काम करवाऊंगा। मुझे किसी ने वोट नहीं दिया हैं। लोग अपना काम ब्लाक से जाकर करायें।
सदारानी का कहना है कि हम शौच के लिए सड़क पर जाते है। खेत पर जाते है तो लोग गाली देते हैं। प्रधान कहता है कि वोट नहीं दिया है तो शौचालय नहीं बनवायेगा। विद्या का कहना है कि शौच करते समय कोई निकलने लगता है तो बार-बार उठना पड़ता है। संगीता ने बताया कि दूसरे के खेत में शौच के लिए जाते है तो मना करते हैं। सरिता ने बताया कि गरीबों की कोई नहीं सुनता हैं बड़े लोगों की सुनवाई होती हैं। सुभमरानी का कहना है कि प्रधान कहता है कि हमें शौचालय बनवाने का समय नहीं है।
एडीओ पंचायत फुलचंद का कहना है कि सभी पात्र लोगों के शौचालय बनाये जायेगें।
रिपोर्टर- सुषमा
Published on Jan 9, 2018