जामुन डायबिटीज (शुगर) के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। लीवर, दांत, मसूड़ों को मजबूत बनाता है जामुन। पेट में बदहजमी हो तो इसका सिरका बहुत फायदेमंद होता है। विषैले जन्तुओं के काटने पर जामुन की पत्तियांे का रस पिलाना चाहिए। काटे गये स्थान पर इसके ताजे पत्तियों का पेस्ट बनाकर बांधने से घाव ठीक होता है। गठिया रोग में जामुन की छाल को खूब उबालें, बचे हुए घोल का लेप घुटनों पर लगाएं, आराम मिलता है। पेचिश में जामुन की गुठली का चूर्ण दिन में दो तीन बार एक चम्मच लेने से काफी फायदा होता है। जामुन में प्रोटीन, कार्बोहाइडेªट और कैल्श्यिम भी पाया जाता है।
जामुन के गुण
पिछला लेख
शादी को मिली एक नई परिभाषा
अगला लेख