मोनरोविया। पश्चिमी अफ्रीकी देशों लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन में एक जानलेवा वायरस इबोला का संक्रमण हुआ है। मार्च से अब तक करीब बारह सौ मामले सामने आए हैं जिनमें से छह सौ सत्तर लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइलाज है इबोला इबोला वायरस का न तो अभी तक कोई इलाज है न हीं कोई रोकथाम है। इसके संक्रमण के मामले में मृत्युदर 90 फीसदी है। इससे कुछ ही दिनों में तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और डायरिया से जान जा सकती है। लाइबेरिया देश में वायरस प्रभावित देशों गिनी और सियरा लियोन की सीमाओं से लगे क्षेत्र के बाजार को बंद करने का आदेश दिया है।