फुटबाल विश्व कप में 9 जुलाई को जर्मनी देश ने ब्राज़ील देश को हरा दिया। इसी के साथ जर्मनी फाइनल में पहुंच गया। उधर 10 जुलाई अर्जेंटीना देश नीदरलैंड देश को हराकर फाइनल में पहुंच गया है। अब अर्जेंटीना और ज़र्मनी के बीच 13 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।
फुटबाल खेल में माहिर ब्राज़ील जैसी टीम का जर्मनी से इतनी बुरी तरह हारना देशवासियों के लिए सदमें जैसा है। खेल में ब्राज़ील केवल एक गोल कर पाया जबकि ज़र्मनी ने सात गोल किए। अपने ही देश में मिली इस शर्मनाक हार को लेकर पूरा देश सख़्ते में है। उनके लिए इस हार के मायने क्या हैं, यह वहां की राष्ट्रपति रूसेफ के संदेश से ही समझा जा सकता है।
रूसेफ ने कहा कि मुझे अपने सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन हमें इस हार से उबरना है। आगे लिखा कि सभी खिलाड़ी धूल झाड़कर खड़े हो जाएं और ऊंचाइयों तक पहुंचे।
जर्मनी और अर्जेंटीना खेलेंगे फाइनल
पिछला लेख