जम्मू कश्मीार। 20 मई को जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह ने प्रीपेड मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को खुश कर दिया। 2010 से लगी प्रीपेड मोबाइल सेवा पर एस.एम.एस. (मेसेज) भेजने की पाबंदी को अब हटा दिया गया है।
लोकसभा चुनाव में ओमर अब्दुल्लाह की पार्टी जम्मू कश्मीर नैशनल कौन्फ्रेन्स (जे.के.एन.) को छह में से सिर्फ एक सीट मिली। इसके बाद अब्दुल्लाह ने जनता से उनकी पार्टी और सरकार के लिए सुझाव मांगे थे। कई लोगों ने इस सेवा पर से पाबंदी हटाने की मांग की थी। साल 2010 में राज्य में हिंसा की कई घटनाओं के बाद यह पाबंदी लगाई गई थी जिससे इस सेवा का गलत फायदा उठाकर लोग हिंसा भड़काने के लिए इसका प्रयोग ना करें।
जम्मू कश्मीर में फोन पर पाबंदी हटी
पिछला लेख