सीतामढ़ी और शिवहर में की गई जातीय, आर्थिक और सामाजिक जनगणना में अधिकतर आंकड़े गलत पाए गए हैं। सीतामढ़ी जिला में सोनबरसा प्रखण्ड के जयनगर पंचायत और जयनगर गांव का सबसे ज्यादा गलत रिपोर्ट आया है। उदाहरण के तौर पर पंचायत के वार्ड नम्बर नौ और सात में किसी का नाम और उम्र या आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिस बच्चा का उम्र दस साल है, उसका रिपोर्ट में बीस साल, जिनकी उम्र पच्चीस साल है, उनका 82 वर्ष कर दिया गया है। जिनको रहने के लिए मिट्टी का घर है, छप्पर पर खपड़ा और खर है, उन लोगों को छत का घर बना दिया गया है। जिनके पास पांच कट्ठा जमीन है उनको रिपोर्ट में एक बीघा कर दिया गया है। परिवार में मजदूरी करने वाले व्यक्ति एक है लेकिन मजदूरी करने वालों की संख्या दो कर दिया गया है। ऐसी ही समस्या रीगा, बथनाहा, डुमरा में भी है। इसी तरह शिवहर जिले में तरियानी प्रखण्ड के माधेपुर छाता के सुरेश शर्मा, कामेश्वर सिंह लगभग हजारों लोगों की जनगणना के आंकड़े गलत पाए गए हैं। यहां पर भी उम्र, घर की स्थिति, आय में गल्तियां पाई गईं हैं।
जनगणना में गलत आंकड़े
पिछला लेख
एम्बुलेंस कर्मी है हड़ताल पर
अगला लेख