खबर लहरिया मनोरंजन छत्तीसगढ़ में दिखे दो सफेद गिद्ध

छत्तीसगढ़ में दिखे दो सफेद गिद्ध

index

रायपुर। वैसे तो गिद्ध अब ढूंढ़ने से भी नहीं मिलते। उसमें भी सफेद गिद्ध तो लगभग गायब ही हो चुके हैं। वैज्ञानिकों ने भी इस प्रजाति के गिद्दों को लगभग खत्म होने की कगार में शामिल पक्षी घोषित कर दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के वन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में हो रहे प्रवासी पक्षियों के अध्ययन के दौरान यहां के साहसपुर वन क्षेत्र में दोनों शोधकर्त्ताओं ने इन पक्षियों को पाया।
राज्य के वन शोध संस्थान के निदेशक के सी यादव ने बताया कि इंटरनेशनल कंजरवेशन आफ नेचर के अनुसार सफेद गिद्ध लगभग गायब हो चुके हैं। इन दोनों को ही लुप्त होने वाली प्रजातियों में शामिल किया जा चुका है। ऐसे में इन पक्षियों का मिलना उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने बताया कि दसियों साल पहले भारत के उत्तर में, पाकिस्तान और नेपाल में सफेद गिद्ध पाए जाते थे। लेकिन 1990 के बाद अचानक यह गायब हो गए।