चेन्नई में एक ऐसा मंदिर भी है जहाँ के पंडित प्रसाद में लड्डू और बर्फी की जगह बर्गर और ब्राउनी का प्रसाद बांट रहे है।
चेन्नई के बाहरी इलाके पदप्पई में बने इस मंदिर ने प्रसाद बांटने के पारंपरिक तरीके को बदल दिया है। पोंगल और इमली वाले चावल की जगह इस मंदिर में बर्गर, ब्राउनी, सलाद और क्रैकर सेंडविच प्रसाद के रूप में मिलते हैं।
मंदिर में इस तरह की व्यवस्था को लागू करने वाले के.श्री. श्रीधर का कहना है कि इस तरह के प्रसाद से स्थानीय लोगों का रूझान यहां काफी बढ़ रहा है। इसके अलावा पर्यटक भी संख्या में यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मंदिर ने ‘बर्थडे केक प्रसाद’ भी शुरू किया था। मंदिर अधिकारियों का कहना है कि वो वृद्ध श्रद्धालुओं का पूरा ब्यौरा रखते हैं और उनके जन्मदिन पर प्रसाद के रूप में केक भिजवाते है।
चेन्नई के एक मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलता है ‘बर्गर’ का प्रसाद!
पिछला लेख