नई दिल्ली। आईएसएल के इस सीज़न का खिताब चेन्न्ईयन की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में खेले गए मैच में चेन्नईयन ने गोवा को हराया। तीन गोल गोवा की तरफ से और दो गोल चेन्नईयन की तरफ से हुए। चेन्नईयन की तरफ से एक आत्मघाती गोल हुआ जिसका फायदा भी चेन्नईयन को हुआ और वो खिताब जीतने में कामयाब हो गए। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने अपनी तरफ से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मैच के आखिर में रोमंाच अपने चरम पर था। जिसमें चेन्नईयन बाज़ी मारने में कामयाब हो गए।
अरे वाह! युवी…
नई दिल्ली। अगले महीने के लिए भारतीय टीम का आॅस्ट्रेलिया दौरे को लेकर चयन कर दिया गया है और सबसे बड़ा चयन है युवराज की वापसी। जी हां, करीब दो साल के बाद युवराज ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। रैना को वन डे टीम से बाहर कर दिया गया है। कप्तानी के विवाद को लेकर चयनकर्ताओं ने अभी तक धोनी पर अपना भरोसा कायम रखा है और वे टी ट्वंटी विश्वकप में भारत के कप्तान बने रहेंगे। आॅस्ट्रेलिया दौरे में टी ट्वंटी के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), मनीष पाण्डेय, अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हरभजन सिंह, हार्दिक पाण्डेय, भुवनेश्वर कुमार।