खबर लहरिया राजनीति चुनाव हारे प्रचंड

चुनाव हारे प्रचंड

प्रचंड

प्रचंड

नेपाल। नेपाल में एक नया संविधान तैयार करने वाली सभा के लिए हुए ऐतिहासिक चुनाव की गिनती जारी है। इस समय नेपाली कांग्रेस पार्टी आगे है।
पुष्पकमल दाहाल उर्फ ‘प्रचंड’ जो कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता हैं, वे काठमांडू क्षेत्र से चुनाव हार गए। इस हार का पार्टी को बड़ा झटका लगा है। प्रचंड 2008 में भारी वोटों से जीते थे।
प्रचंड की पार्टी ने इस नतीजे का विरोध करते हुए वोटों की गिनती रोकने की मांग की है। उनका आरोप है कि मतदान आर गिनती में कोई गड़बड़ की गई है। पर नेपाल के चुनाव अधिकारी नीलकंठ उप्रेती ने कहा है कि गिनती पारदर्शी तरीके से हो रही है और जारी रहेगी।