7 मई को सोलहवें लोकसभा चुनाव में मतदान का एक और चरण पूरा हुआ। इसके बाद आखिरी चरण में मतदान 12 मई को होगा। 7 मई को सात राज्यों में चैंसठ सीटों के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने बताया कि 2014 में वोटिंग सबसे ज़्यादा हुई है। अब तक कुल 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके पहले सबसे ज़्यादा मतदान 1984 में हुआ था जब 64 प्रतिशत देश ने वोट किया था।
इस चरण पर सब की नज़रें रहीं क्योंकि उत्तर प्रदेश से अमेठी की सीट के लिए राहुल गांधी के लिए भी वोटिंग 7 मई को ही थी। उधर बनारस जिले में भारतीय जनता पार्टी ने धरना देने की धमकी दी जब उनके नेता और बनारस उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को निर्वाचन आयोग ने बनारस में जन सभा करने की अनुमति नहीं दी। आयोग के अधिकारी ने कहा इससे भीड़ भड़क सकती है पर भाजपा के नेताओं का मानना था कि यह उनके खिलाफ पक्षपात है।
इस चरण में आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे भारी मतदान हुआ जहां सभी पुराने रिकार्ड टूट गए।
चुनाव का एक और चरण हुआ पूरा
पिछला लेख