खबर लहरिया जवानी दीवानी चीन में मानव श्रृंखला से बना विश्व का सबसे बड़ा क्यू-आर कोड

चीन में मानव श्रृंखला से बना विश्व का सबसे बड़ा क्यू-आर कोड

फोटो साभार: पिक्साबे

चीन में 2500 विद्यार्थियों की मदद से 51 मीटर लम्बा और 51 मीटर चौड़ा क्यू-आर कोड बनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सफेद और पीच रंग की छतरियां  सिर पर ली थी। यह क्यू- आर कोड मध्य चीन के हेनान प्रांत के झेंगझू शहर में बनाया गया।
इस कोड के साथ चीन ने विष्व का सबसे बड़े क्यू-आर कोड बनाने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। आपको बता दें कि क्यू-आर का मतलब क्विक रिस्पॉन्स कोड होता है, ऑन लाइन शॉपिंग और मशीनी उपकरणों के प्रयोग के समय इसका प्र्रयोग होता है।
1 नवम्बर को 2500 विद्यार्थियों की मदद से ये विशाल क्यू-आर कोड बनाया गया। मध्य चीन के हेनान प्रांत के झेंगझू शहर में यह कोड सियास इंटरनेशनल कॉलेज के विर्द्यार्थयों के द्वारा दीदी एक्सप्रेस के सहयोग से बनाया गया। विश्व रिकॉर्ड में दर्ज ये क्यू-आर कोड को स्कैन भी किया गया। इसे पहले सितंबर के महीने में चीन के हेबेइ प्रांत के बाओडिंग शहर में एक लाख से अधिक पेड़ों की मदद से क्यू-आर कोड बनाया गया। स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए इस कोड को आसमान से स्कैन किया जा सकता है।