चीन में ‘दंगल’ फिल्म का धमाल जारी है। यह फिल्म अब 1700 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है, और इस आंकड़े से सब बाहुबली 2 को पीछे छोड़ गयी है।
बता दें कि यह विदेश में 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। कुल विदेशी कमाई 1161 करोड़ रुपए होती है। यह रकम किसी भी भारतीय फिल्म ने कभी भी विदेश में नहीं कमाई है। ‘दंगल’ को चीन में नए नाम से रिलीज किया गया है। वहां इसे ‘शुई जिओ बाबा’ नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’।
एक तरफ जहां फिल्म ‘दंगल‘ को काफी प्रशंसा मिली है वहीं काफी संख्या में लोगों और ख़ासकर महिला समर्थकों ने इसकी आलोचना भी की है।
पर बात जो भी हो, ये फिल्म चीन में पूरी तरह से छा गयी है, दुनिया के अन्य शहरों के अलावा और अब भारत की सबसे सफल फिल्म का खिताब इसे मिल गया है।