ओकीनावा, चीन। यहां के दक्षिण में स्थित ओकीनावा महाद्वीप में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश के कारण आए तूफान में अब तक पंद्रह लोगों की मौत हो गई है। दूसरी तरफ फिलीपींस के उत्तरी इलाके में दर्जनों इमारतें ढह गई हैं। मिट्टी कटने के कारण एक पूरा का पूरा इलाका ही इसमें दब गया है। यहां पर दो सौ छप्पन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के कारण कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इसमें कई लोग बुरी तरह से जख्मी हुए। फिलिपींस के पहाड़ी इलाके में बारह लोगों की मौत हो गई, इसमें चार खानों में काम करने वाले लोग थे।
चीन में तूफान ने ली सत्ताइस जानें
पिछला लेख
किसान अबै तक लगाये मुआवजा का आसरा
अगला लेख