लंदन स्थित डॉक्टर शफ़ी अहमद मेडिकल सर्जरी के प्रोफेसर हैं और उन्होंने एक ऑपरेशन करते वक्त पूरे क्रिया की वीडियो बनाकर उसे यू-ट्यूब पर जारी कर दिया, जिसे करीब 36,000 लोग अब तक देख चुके हैं। शफ़ी अहमद का मानना है कि छात्रों को इस वीडियो से मदद मिलेगी।
मगर ऑपरेशन के दौरान उन्होंने ये कैसे किया? चश्मे में लगे कैमरे के ज़रिये!
ऑपरेशन के बाद डॉ शफ़ी ने बताया कि कई देशों में उनके छात्र मौजूद हैं जिनके लिए पहले भी वो ऐसे प्रयोग करते रहे हैं। जैसे कि अप्रैल 2016 में उन्होंने ऑपरेशन के दौरान थियेटर की एक 360 डिग्री वीडियो जारी की थी जिसे करीब 180 देशों में देखा गया था।
वीडियो में शफ़ी ऑपरेशन के दौरान स्वच्छता का भी ख़ास ख़्याल रखने की बात कहते हैं।
ये काला चश्मा तो बिलकुल जच गया!