क्या आप ने मूली का हलवा खाया है? चैंक गए ना? देखते हैं कि सलाद और साग में मशहूर मूली की छिपी मिठास कैसी होती है।
हलवा बनाने की विधि
– जितने लोगों के लिए हलवा बनाना है, उस हिसाब से मूली को कद्दूकस में बारीक घिस लें।
– आग में कड़ाही चढ़ाकर दो चम्मच घी डालें और घिसी हुई मूली को उसमें भूंज लें।
– उसमें स्वाद के हिसाब से आप मेवा डाल सकतें है। साथ में मूली को पकने के लिए दूध डाले साथ में चीनी भी डाले।
– हलवे को गाजर का रंग देने के लिए उसमें खाने वाला नांरगी रंग डालें जिससे देखने में भी बिल्कुल गाजर का हलवा लगे।
– हलवे को सूखने तक भूंजें। हो गया हलवा तैयार।
चखें-चखाएं – मूली की मिठास
पिछला लेख