खबर लहरिया अयोध्या गुलाब बाड़ी

गुलाब बाड़ी

गुलाब बाड़ी नबाब शिराउजुद्दीन दौला का मकबरा है। माना जाता है की नवाब को गुलाब के फूल बहुत पसंद थे, और इसलिए उनके मरने के बाद उनकी क्रब को गुलाब के बगीचे के बीचो-बीच बनवाया गया।

इसी बगीचे में राजा रानी सैरोतफ्री भी किया करते थे।

इनकी पत्नी, जोहरा बेगम का मकबरा, गुलाब बाड़ी से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर पर ही है। उसे रानी बहू बेगम जोहरा के नाम से लोग जानते हैं।

गुलाब बाड़ी पर हमारी विडियो स्टोरी देखने के लिए, यहां क्लिक करें।