गुजरात में सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापन का चारों तरफ विरोध हो रहा है। इस विज्ञापन में नवरात्र पर होने वाले गरबा को इस विज्ञापन से जोड़ कर दिखाया गया है। जब लोग विरोध करने लगे तो इसके लिए 15 पुलिसकर्मी भी इस होर्डिंग की हिफाजत के लिए दो घंटे खड़े रहे। बाद में उस विज्ञापन के होर्डिंग को हटा लिया गया।
दरअसल, होर्डिंग्स में गुजराती भाषा में एक लाइन लिखी है, ‘खेलो मगर प्यार से, इस नवरात्रि‘। इस विज्ञापन को देखने के बाद इंटरनेट पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका विरोध इस बात को लेकर है कि कॉन्डम के प्रचार करने के लिए गुजरात में मनाए जाने वाले नवरात्रि जैसे पावन पर्व का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है।
उनका कहना था कि सनी लियोनी के कंडोम का विज्ञापन धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रहा है। इसे तत्काल हटाया जाए।
बता दें कि गुजरात में नवरात्र सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है, जिसमें 9 दिनों के लिए माता देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों गरबा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और नवरात्र में गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है।