खबर लहरिया बाँदा गर्मी में राहत देते किफायती कूलर

गर्मी में राहत देते किफायती कूलर

vlcsnap-2016-04-13-11h44m36s69 copyइस साल मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी अपना जलवा दिखाना शुरू कर चुकी है। जरा सोचिए, अगर अप्रैल में गर्मी इतना सता रही है तो मई और जून में क्या हाल होगा?
इस बारे में मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे दी है कि चालिस सालों में 2016 का साल सबसे गर्म रहने वाला है। मौसम का हाल और समाधान जानने के लिए खबर लहरिया पत्रकार जब एक कुलर के दुकान पर पहुंची तो दुकान का मालिक किशन कुमार गुप्ता ने उन्हें अलग-अलग कुलर दिखाए। जिसमें लोहे के बने कुलर और फाइवर से बने कुलर थे।

vlcsnap-2016-04-13-11h49m52s213 copyलोहे वाले कुलर में एक्जोस फैन लगा होता है जो ज्यादा बिजली खर्च करता है। इसकी कीमत 4000 रूपए है। वहीं फाइवर वाले कूलर में किट फैन होता है इसलिए कम बिजली लेता है। लेकिन इसकी कीमत लोहे वाले कूलर से ज्यादा 6500 रूपए है।

सिर्फ यही नहीं, इनसे महंगे कूलर भी हैं जो अधिक सुविधाओं के साथ उपलब्ध हैं। इससे ज्यादा का भी कुलर आता है वोल्टास 9400, सस्ते का भी है समरकुल 3000 से 2500 तक।
हालांकि अभी शुरुआत है लेकिन फिर भी अच्छी बिक्री हो रही है। बांदा में बिजली का भी संकट है इसी को देखते हुए लोग अपने घर के लिए कूलर खरीद रहे हैं।