जिला झाँसी, गांव हजीरयाना बड़े। यहां किडनी निकालने का मामला प्रकाश में आया है। रामकली का पथरी का आपरेशन 8 मार्च 2017 को झाँसी जिला के अस्पताल में बी.के गुप्ता ने किया था,पर रामकली का आरोप है कि आपरेशन के दौरान किडनी निकाल ली।तब उसने डी.एम.से शिकायत की है।डी.एम.कर्ण सिंह चौहान का कहना है कि इस घटना के लिए सी.एम.ओ को जांच का आदेश दिया है।अल्ट्रासाउंड में पता चल जायेगा कि किडनी निकाली गई है या नहीं।
रामकली ने बताया कि आपरेशन करने के दस दिन बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे शरीर से किडनी निकाल ली गई है तब मैंने डाक्टर से शिकायत की तो डाक्टर किडनी सिकुड़ जाने की बात कह रहा था। आपरेशन को छह महीने हो जाने के बाद भी मेरी तबियत में कुछ सुधार नहीं हुआ है उल्टा दिन पे दिन मेरी तबियत और खराब होती जा रही है। हाथ पैर नहीं उठा पाती और पेशाब रुक गई है जिससे पेट फूल गया है तब डाक्टर ने बोतल चढ़ाई है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर बी.के.गुप्ता का कहना है कि महिला भ्रामित है जांच के बाद पता चल जाएगा कि किडनी निकली है या नहीं।
बाईलाइन-सफीना
26/10/2017 को प्रकाशित