लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रमुख गंगा की सफाई के लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण कार्यक्रम के तहत 18 नवम्बर को बजट जारी किया है। नदी की सफाई के लिए शुरू हुए केंद्र और राज्य सरकार के इस संयुक्त प्रोजेक्ट में सत्तर प्रतिशत बजट केंद्र और तीस प्रतिशत बजट राज्य का होता है।
केंद्र ने इसके लिए साढ़े पैंतिस करोड़ का बजट जारी किया है। और राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए दस करोड़ रुपए प्राधिकरण को दिए हैं। यह प्रोजेक्ट 20 फरवरी, 2009 में शुरू हुआ था। राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण को स्थापित किया था। पर्यावरण सुरक्षा विधेयक, 1986 के तहत इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी।