खबर लहरिया जवानी दीवानी खोज के अनुसार, बच्चों के बीच मोदी से ज्यादा चर्चित हैं अमिताभ बच्चन

खोज के अनुसार, बच्चों के बीच मोदी से ज्यादा चर्चित हैं अमिताभ बच्चन

फोटो साभार: विकिपीडिया

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (युनिसेफ़के एक ताज़ा खोज में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से ज्यादा बच्चों के बीच चर्चित पाए गये।
खोज के लिए जब भारत में बच्चों से पूछा गया की वो अपने जन्मदिन के जश्न में किसे मेहमान के तौर पर बुलाना चाहेंगे तो कुल बच्चों में से 15% बच्चों ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया। हालांकि मोदी बच्चन से ज़्यादा पीछे नहीं रहे, 14% बच्चों ने कहा कि वो मोदी को बुलाना चाहेंगे।
इस अनोखे मुकाबले में बच्चन और मोदी ने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंडुलकर, पूर्व राष्ट्रपतिपी जे अब्दुल कलाम और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है। तेंडुलकर और क़लाम को 4% तो बिल गेट्स को 3% बच्चों ने चुना।
युनिसेफ़ ने 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में ये खोज जारी किया है, जिसमे 14 देशों के 9 से 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया।
भारत के अलावा, इस खोज में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और ब्राज़ील जैसे देश प्रमुख हैं।