ओट्टावा, कनाडा। कनाडा में 6 जून से शुरू हुआ अंतराष्ट्रीय महिला फुटबाल कप 5 जुलाई को खत्म होगा। इसमें चैबीस देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार फाइनल विजेता टीम को बीस लाख डालर पुरस्कार राशि मिलेगी।
यह पिछले बार की रकम से पचास प्रतिशत ज्यादा है। पहला मैच कनाडा और चीन के बीच गया। इसमें चीन विजयी रहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने मैच खेला गया। इसमें नीदरलैंड ने बाजी मारी। 8 जून को कैमरान-इक्वाडोर और जापान-स्वीटजरलैंड के बीच हुआ। पहली पारी में कैमरान ने जीत हासिल की तो दूसरी पारी में जापान ने बाजी मारी। 11 जून का मैच जर्मनी नार्वे और आईवरी कोस्ट और थाईलैंड के बीच हुआ। पिछली बार जर्मनी देश की टीम विजेता रही थी। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना देश और तीसरे पर नीदरलैंड था। चैथे स्थान पर ब्राजील देश रहा था।