खबर लहरिया मनोरंजन खेल कूद – बारिश में भारत और बांग्लादेश का क्रिकेट

खेल कूद – बारिश में भारत और बांग्लादेश का क्रिकेट

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

बांग्लादेश। 14 जून से भारतीय क्रिकेट टीम पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा कर रही है। 14 जून से 19 जून के बीच बारिश के चलते-रुकते दोनों टीमों ने पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला। बल्लेबाज़्ा शिखर धवन, मुरली विजय और अजिंक्या रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत ने पहली पारी में चार सौ बांसठ रन बनाए। बांग्लादेश की बारी आई तो उनके बल्लेबाज़्ा एक के बाद एक आउट हो गए। भारतीय गेंदबाज़्ा रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाए।

लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मैच को बीच में रोकने पर मजबूर कर दिया और अंत में मैच का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन शिखर धवन को एक सौ तिहत्तर रन बनाने के लिए ‘मैन आॅफ द मैच’ घोषित किया गया।

18 जून को दोनों टीमों के बीच पहले एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश ने भारत को बड़ा झटका दिया। पहले बल्लेबाज़्ाी करके बांग्लादेश ने तीन सौ सात रन बनाए और भारत की पारी दो सौ अट्ठाइस रनों में ही समेट दी।