पाकिस्तान। सालों बाद पाकिस्तान के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में किसी विदेशी टीम ने अपने कदम रखे। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम और तालियों ने उनका स्वागत भी किया।
दरअसल 2009 में पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में कुछ बंदूकधारियों ने श्रीलंका टीम पर हमला किया था। खेल देखने आए आठ लोगों को इन हमलावरों ने जान से मार दिया था और छह खिलाडि़यों को गंभीर चोटें आई थीं। तब से वहां अंतर्राष्ट्रीय टीमों ने जाने से मना कर दिया था। जि़म्बाब्वे की टीम को लाहौर हवाई अड्डे से साठ पुलिस जीपें लेने पहुंचीं। पाकिस्तान के स्टेडियम में यह टीम दो वन डे और एक टी-ट्वंटी मैच खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभान अहमद ने खुशी जताते हुए कहा कि हम जि़म्बाब्वे टीम के शुक्रगुज़ार हैं कि वह हमारे देश में खेलने आई। मैच की सुरक्षा में छह हज़ार सुरक्षा गार्ड तैनात किए जा चुके हैं।