लाॅस ऐन्जेलेस, अमेरिका। हर चार सालों में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ‘ओलम्पिक्स’ का नाम शायद आपने सुना होगा। लेकिन हर दो सालों में एक बार होते हैं ‘स्पेशल ओलिम्पक्स वलर्ड गेम्ज़।’ 25 जुलाई से 2 अगस्त तक ये प्रतियोगिता चलेगी।
एक सौ सतत्तर देशों से कुल सात हज़्ाार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। ये प्रतियोगिता खास इसलिए है क्योंकि इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से विकलांग हैं। ये प्रतियोगिता उनके हुनर को दर्शाने का एक मंच है।
1968 से चली आ रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने किया। प्रतियोगिता में तैरना, साइकिल रेस, दौड़, बैडमिन्टन, जूडो, टैनिस और फुटबाॅल जैसे कई खेल खेले जा रहे हैं।
भारत का प्रदर्शन
इस साल भारत से दो सौ से ज़्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इनमें से तेरह खिलाड़ी ग्रामीण इलाकों से हैं।
प्रतियोगिता पूरी होने के पहले ही अभी तक भारत के खिलाडि़यों को तीस स्वर्ण पदक, सैंतिस रजत पदक और चव्वालिस कांस्य पदक मिल चुके हैं।