अर्जुन परियोजना नाला बनातें समय हम लोगों की जमीन ली गई थी। सात साल पूरे होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला हैं। इसके लिए हमनें कई बार विभाग को दरखास दी है, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई हैं। इतने दिन होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है तो कब मुआवजा मिलेगा। यह कहना है महोबा जिला के विजयपुर गांव के लोगों का।
लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि नाला बनानें में हमारी बारह बीघा जमीन ले ली गई थी। सिद्ध गोपाल का कहना है कि हमारी तीन बीघा जमीन गई हैं किन्तु मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। राम सिंह ने बताया कि हमारी जमीन में पांच साल से नाला खोद के डाल दिया गया है। इस कारण कुछ फसल नहीं बो पाते हैं। कई बार डीएम को दरखास दी है। रामप्रकाश का कहना है कि हमारी जो जमीन ले ली गई है उसमें आज की रेट में दस लाख रूपये मिलते लेकिन हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है। शिवपाल ने बताया कि मुआवजा के लिए 2013 से दरखास दे रहें हैं। पहले जितनी जमीन नापी थी उसका मुआवजा दे दिया गया था। बाद में ज्यादा जमीन नाप ली गई थी तो उसका मुआवजा नहीं मिला है।
सिंचाई विभागके सहायक अभियंता हबीब अहमद का कहना है कि मुआवजा का पैसा जैसे ही आ जायेगा लोगों को दे दिया जायेगा।श्यामकली
रिपोर्टर- श्यामकली
Uploaded on Jan 4, 2018