ठेकेदार बने विधायक बर्खास्त
लखनऊ। ठेकेदारी कर रहे दो विधायकों की सदस्यता 28 जनवरी को राज्यपाल ने खत्म कर दी है। प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के विधायक बजरंग बहादुर के खिलाफ शिकायत आई थी। इसमें कहा गया था कि दोनों अपने अपने इलाके से विधायक चुने जाने के बाद भी खुलेआम ठेकेदारी कर रहे हैं। उमाशंकर सिंह प्रदेश की रसड़ा सीट से विधायक हैं जबकि बजरंग बहादुर महाराजगंज की फरेंदा सीट से विधायक हैं।
चरखारी का विधायक बर्खास्त
महोबा। जिले की चरखारी सीट से विधायक कप्तान सिंह राजपूत की सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इनकी सदस्यता खत्म करने का नोटिस जारी कर दिया है। कप्तान सिंह को 5 जनवरी को जालौन कोर्ट से उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इनकी सदस्यता खत्म की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में किसी अपराध में दोषी पाए जाने पर नेताओं की सदस्यता खत्म कर उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के आदेश दिए थे।