खबर लहरिया मनोरंजन खज़ाना है पानी – इस गर्मी, समझें पानी की कीमत

खज़ाना है पानी – इस गर्मी, समझें पानी की कीमत

08-05-14 Mano - Waterहम पानी से प्यास बुझाते हैं, उससे खुद को साफ रखते हैं और हम पानी बहाते भी हैं, उसे बरबाद भी करते हैं। इस पानी के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें।

– धरती के पानी को अगर सौ हिस्सों में बांट दें तो – 97 हिस्से खारा पानी है। 2 हिस्सा बर्फ के रूप में है । सिर्फ 1 हिस्सा ही पीने योग्य है।

– 1985 में भारत में 750 ऐसे गांव थे जिनमें पानी के स्रोत नहीं थे। 1996 में ऐसे गांवों की संख्या बढ़ कर पैंसठ हज़ार हो गई।

– ज़मीन के नीचे पानी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। उसे ज़्यादा गहराई से निकालने के लिए आधुनिक तकनीक प्रयोग कर रहे हैं। बल्कि शहरों में खुली ज़मीन को पक्की ज़मीन बना रहे हैं। इससे पानी ज़मीन के अन्दर नहीं जा पा रहा है।