सिडनी, आॅस्ट्रेलिया। 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने नया रिकार्ड कायम किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरे मैच में शतक बनाया।
विराट कोहली का यह कप्तान के रूप में पहला मैच था क्योंकि धोनी ने पिछले हफ्ते ही पांच दिवसीय टेस्ट मैच से हमेशा के लिए छुट्टी ले ली। मैच में कोहली ने पहली पारी में एक सौ सैंतालिस रन बनाए। उनका साथ दिया नए बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने। राहुल का यह पहला मैच था जिसमें उन्होंने एक सौ दस रन बनाकर अपनी छाप छोड़ दी।
प्रतियोगिता भले ही भारत के हाथ से निकल गई पर कप्तानी और खेल के नए दौर की शुरुआत रोमांचक रहेगी।
विश्व कप के लिए टीम की घोषणा
14 फरवरी से 29 मार्च के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप की टीम की घोषणा 6 जनवरी को की गई। धोनी टीम के कप्तान रहेंगे और बाकि चैदह लोगों में कोहली, रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रैना शामिल हैं। स्टूअर्ट बिनी पहली बार विश्व कप में खेलेंगे। युवराज सिंह को नहीं चुना गया है। गेंदबाज़ों में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा हैं।