दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है माउंट एवरेस्ट। एवरेस्ट पर्वत हमारे पड़ोसी देश नेपाल में है। एवरेस्ट पर चढ़ना और उसकी चोटी पर पहुंचना कोई आम बात नहीं। बहुत से लोग इसे हासिल करने का सपना देखते हैं। आखिर दुनिया को इतनी ऊंचाई से कौन नहीं देखना चाहेगा?
यह काम मुश्किल तो है ही पर साथ में बहुत महंगा भी है। सिर्फ निश्चय, हिम्मत और ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि भारी जेब भी चाहिए। लेकिन अब नेपाल की सरकार ने यह काम कुछ आसान कर दिया है। इसके पहले एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए नेपाली सरकार करीब सोलह लाख रुपए हर व्यक्ति से लेती थी। यह रकम अब कम करके करीब सात लाख रुपए कर दी है।
ठण्ड के मौसम में और पतझड़ के समय रकम और भी कम कर दी गई है – करीब दो से साड़े तीन लाख हो गई है। इस मौसम में पर्वत में चढ़ना ठण्ड की वजह से बहुत मुश्किल हो जाता है। नेपाल की सरकार का यह कदम उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हैं।
क्या आपका सपना माउंट एवरेस्ट चढ़ना है?
पिछला लेख