इंग्लैंड। 6 जून से इंग्लैंड में शुरू हुई आइ.सी.सी. चैंपियन्स ट्राफी प्रतियोगिता। दुनिया के आठ देश क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छब्बीस रन से हराया और अपने दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज़ को आठ विकेट से हराया। अब सबको 15 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतज़ार है।
दो गुटों में बंटी आठ टीम अपने अपने गुट में पहले खेलेंगी। हर गुट से दो टीम आगे बढ़ेंगी। दूसरी ओर पाकिस्तान और औस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के हाथ एक भी जीत नहीं लगी है। भारत की ओर से बल्लेबाज़ शिखर धवन ने दोनों मैचों में शतक बनाया। गेंदबाज़ों में रवींद्र जडेजा ने पहले मैच में दो और दूसरे मैच में पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन के योगदान से भारत ने तीन सौ इक्कतीस रन बनाए और वेस्ट इंडीज़ को जडेजा ने दो सौ तैंतीस रन से ज़्यादा नहीं बनाने दिया। दोनों मैचों में भारत की टीम ने चुस्ती दिखाई। अब इस टीम से क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें और भी बढ़ गईं हैं।
कौन बनेगा क्रिकेट का चैंपियन
पिछला लेख