आई ए एस अधिकारी को ‘पागल’ कहने और महिला श्रमिकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करने को लेकर केरल के बिजली मंत्री एम एम मणि को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मणि ने 22 अप्रैल की रात को सीनियर आई ए एस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को उनके गृह जिले इडुक्की में कब्जाई गई सरकारी जमीन छुड़ाने के अभियान को लेकर उन्हें ‘पागल’ बुलाया। और फिर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मणि ने कहा कि वह जानते हैं कि ‘पेम्बुलई अरुमेई’ (महिला संगठन) की हड़ताल के दौरान क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि वो स्वार्थ के लिए जानबूझ कर कराया गया था, और जब हड़ताल जारी थी, तब नजदीक के जंगलों में अन्य गतिविधियां भी जारी थीं, जैसे मदिरा सेवन इत्यादि। मणि की टिप्पणियों से गुस्साई महिला बागवानी श्रमिकों की नेता गोमांती ने कहा की वे दोपहर से मुन्नार शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर रही हैं।