खबर लहरिया सीतामढ़ी केंद्रों में कड़ी धूप में खड़े रहे मतदाता

केंद्रों में कड़ी धूप में खड़े रहे मतदाता

sitamarhiजिला सीतामढ़ी, शिवहर। इन ज़िलों के ज़्यादातर बूथों में वोटरों के लिए न तो पानी न छांव और न शौचालय का इंतज़ाम किया गया। लोग सारा दिन पसीने से तरबतर लाइनों में खड़े रहे।
शिवहर ज़िले के माधवपुर में छाता गांव के बूथ संख्या 117 में लोगों का बुरा हाल था। न तो यहां पानी की व्यवस्था थी न छांव की। वहीं सीतामढ़ी के इंदरवा बूथ संख्या 26 में कई महिलाएं और बुजुर्ग चक्कर खाकर गिरे। लोगों ने हंगामा भी किया। वोट डालने पहुंची सरस्वती देवी, रेखा, हमीद अंसारी, दुलारी देवी ने कहा कि अगर हमें पता होता कि ऐसा इंतजाम होगा तो हम कभी वोट डालने नहीं आते। पोलिंग एजेंट का कहना था कि यहां इंतज़़ाम के लिए दस हजार रुपए भेजे गए थे। लेकिन व्यवस्था नहीं की गई। जांच के लिए आए पुलिस कर्मियों ने बताया कि हम चार जगह गए। लेकिन सब जगह यही हाल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार प्राथमिक विद्यालयों में दस हज़ार और माध्यमिक विद्यालयों में बीस बीस हजा़र रुपए व्यवस्था के लिए दिए गए थे। हर बूथ में बिजली, सामयाना, शौचालय और लोगों के बैठने का इंतज़ाम करना था।