नेपाल। हमारे पड़ोसी देश नेपाल में पुलिस वालों को एक खास ट्रेनिंग दी जा रही है – ये है थोड़ा और मुस्कुराने की ट्रेनिंग।
माना जा रहा है कि पुलिस वालों को सहज तरीके से बरताव करना चाहिए और इसके लिए जो आंदोलन शुरू हुआ है उसका नाम है ‘मुस्कान के साथ सेवा।’
नेपाल में पिछले कुछ सालों में काफी अशांति रही है। राजनीतिक उथल – पुथल के इस माहौल में पुलिस पर अकसर कठोर और निर्दई होने का आरोप लगाया गया है। इस वजह से अब उम्मीद की जा रही है कि ‘मुस्कान के साथ सेवा’ आंदोलन के ज़रिए देश के सड़सठ हज़ार पुलिसवाले ज़्यादा संवेदनशील हो पाएंगे। इसके लिए देश के पिछत्तर जिलों में छह सौ ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। उम्मीद है कि नेपाल की इस पहल का असर पड़ोसी देशों पर भी पड़ेगा और यहां की पुलिस फोर्स में भी बदलाव आएगा।
कृपया थोड़ा मुस्कुराइए
पिछला लेख